कोडरमा, दिसम्बर 27 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। राजद के वरीय नेता सुभाष यादव ने कोडरमा जिले में बढ़े रहे अपराधिक घटनाओं, रोजगार व व्याप्त भ्रष्टाचार पर चिंता जतायी है। शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कोडरमा में जिस तरह अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, वह वाकई चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कोडरमा में स्थायी रोजागार की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है और प्रशासन ढीबरा, माइका के नाम पर गरीब मजदूरों पर कार्रवाई कर रही है। अब तक तिलैया डैम से पानी का नहर पाइप लगाकर डोमचांच व जयनगर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है। बालिकाओं की शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। पूरे जिले में लूट-खसोट का मामला चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...