जमुई, मार्च 2 -- जिले में बढ़ता जा रहा है बालू माफियाओं का तांडव जिले में बढ़ता जा रहा है बालू माफियाओं का तांडव बैखौफ माफिया पुलिस पर भी कर रहे हैं हमला जमुई। कार्यालय संवाददाता जिले में अवैध बालू खनन माफियाओं का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है। जिले में बालू माफियाओं द्वारा पुलिस के हमले करने की घटना बढ़ती जा रही है। ताजा मामला जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर पतौना घाट का है, जहां अवैध खनन रोकने पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में थाने के एक दारोगा बाल-बाल बच गए। पुलिस ने भी अपने बचाव में पांच राउंड फायरिंग की, जिसके बाद हमलावर भाग खड़े हुए। बालू माफियाओं द्वारा किए गए हमले की घटना- केश नं -1 14 दिसंबर 2020 को मलयपुर थाना क्षेत्र के बायपास ओवर ब्रिज के पास बालू माफियाओं द्वारा खनन निरीक्षक एव...