शामली, अक्टूबर 4 -- भले ही लूटपाट एवं चोरी की आपराधिक घटनाएं कम हुई हो लेकिन साइबर क्राइम का मकड़जाल तेजी से बढ़ता जा रहा है। अपराधियों के लिए साइबर क्राइम आसान और सुरक्षित तरीका बनता जा रहा है। पुलिस में दर्ज मामलों की ही बात की जाए तो जनपद शामली में गत दस माह में साइबर ठगों ने 57 वारदातों को अंजाम देकर दो करोड़ 18 लाख 48 हजार 204 रुपये की ठगी की। पुलिस अभी तक 28 लाख 48 हजार 626 रुपये ही वापस करा पायी है, जबकि 33 मामले पेंडिग पड़े है। साइबर अपराधी ठगी के नए-नए तरीके अपनाकर आमजन को निशाना बना रहे हैं। कभी किसी लिंक पर क्लिक कराने का झांसा, कभी मोबाइल फोन हैक करना, तो कभी मोबाइल पर परिचित बन कर ठगी तो पीडीएफ अथवा ईमेल भेजकर बैंकिंग विवरण हासिल कर लोगों को ठग रहे है। साइबर क्राइम के प्रति लोग अभी पूरी तरह से जागरुक नहीं है इसलिए वह इन अपराध...