चंदौली, जून 6 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह बब्लू ने कहा कि जिले में किन्हीं कारणों से बंद हो चुके संचालित अखाड़ों को पुर्नजीवित किया जाएगा। वहां मूलभूत सुविधाओं का विकास कर परंपरागत खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। ताकि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं कुश्ती के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। इलिया क्षेत्र के कटवामाफी गांव में पर्यावरण दिवस पर आयोजित गोष्ठी में भाग लेने के बाद वह मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चकिया क्षेत्र के इसहुल गांव का अखाड़ा उनकी प्राथमिकता में है। इसके अलावा जिले के अन्य अखाड़ों को संचालित किया जाएगा। इस पर गंभीरता से काम हो रहा है। कहा कि जिले में सरकारी जमीन न होने के कारण कुश्ती संघ का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर ...