कोडरमा, अगस्त 2 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला अंतर्गत नगर परिषद झुमरी तिलैया, नगर पंचायत कोडरमा, डोमचांच एवं सेशंस टाउन में फ्लैटों एवं भवन संरचनाओं के निबंधन दरों में कटौती कर दी गई है। यह फैसला राज्य सरकार की मार्गदर्शिका के आलोक में गठित उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा पर लिया गया है। संशोधित दरें 01 अगस्त 2025 से प्रभावी हो गई हैं। पूर्व में जिले में निबंधन दरें अत्यधिक होने के कारण आम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। लोग पंजीकरण से बचते हुए सिर्फ एग्रीमेंट के आधार पर संपत्ति खरीद रहे थे, जिससे राजस्व को नुकसान हो रहा था। इस समस्या के समाधान हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई, जिसमें अपर समाहर्ता, जिला अवर निबंधक, अंचल अधिकारी, कार्यपालक अभियंता (भवन निर्माण विभाग) और नगर निकायों के पदाधिक...