मुंगेर, सितम्बर 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । बाढ़ का पानी फैलने के बाद जिले में डायरिया और डेंगू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। खासकर मुंगेर सदर, बरियारपुर और शहरी क्षेत्र से सटे हेरूदियारा, मोकबीरा, आदर्शग्राम टीकारामपुर से प्रतिदिन 8-10 डायरिया पीड़ित मरीज इलाज कराने मॉडल अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसके अलावा संभावित डेंगू संक्रमित मरीज भी इलाज कराने अस्पताल पहुंचने लगे हैं। मॉडल अस्पताल के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 20 दिन में डायरिया के 426 मरीज इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में एडमिट हुए हैं। जिसमें से इलाज के दौरान 02 डायरिया पीड़ित मरीज की मौत भी हुई। वहीं पिछले 20 दिन में डेंगू संभावित 12 मरीज एडमिट हुए। इन सभी का एनएस वन जांच रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव मिला। डाक्टर द्वारा एलाइजा जांच प्रेसक्राइव किए जाने के बावजूद परिजन बिना एलाइजा जांच कराए ब...