मेरठ, अगस्त 21 -- वायरल फीवर से कराह रहे जिले में डेंगू का बम फूटा है। अचानक से बुधवार को जिले में डेंगू के 4 मरीज मिले हैं। सभी मरीजों का घर पर इलाज चल रहा है। प्रभावित इलाकों में फॉगिंग और स्प्रे के काम के लिए विभाग की टीमों को लगाया गया है। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने जानकारी देते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी है। वहीं मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के प्रो. डॉ. अरविंद का कहना है कि डेंगू में घबराने की जरूरत नहीं है। प्लेटलेट्स दस हजार से नीचे जाने पर ही डाक्टर की सलाह पर प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए बात करें। डेंगू के मच्छर दिन में ज्यादा काटता है, ऐसे में घर के आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। फुल बाजू के कपड़ों का ही उपयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...