घाटशिला, अगस्त 29 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के केरूकोचा गांव में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मत्स्यपालकों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने मत्स्यपालन की तकनीकी जानकारी ली और इस व्यवसाय की बारीकियों को जाना। उन्होंने जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देशित किया कि मत्स्यपालन संबंधी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इससे जुड़ सकें। साथ ही जिला में फीड मिल की योजना से और किसानों को जोड़ने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने मत्स्यपालन को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का एक सशक्त माध्यम बताते हुए किसानों से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय में वृद्धि करें। उपायुक्त ने कहा कि पारंपरिक कृषि कार्यों के साथ-साथ मत्स्य पालन जैसे व्यवसाय को अ...