सीवान, जुलाई 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में लंबे समय से समितियों से एसएफसी चावल नहीं ले रहा था। इससे समितियों पर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के सीसी लिमिट का ब्याज दिनोदिन बढ़ रहा था। इससे समितियों के अध्यक्ष के चेहरे पर निराशा झलक रही थी। लेकिन एसएफसी द्वारा 10 जुलाई से फिर से मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद चावल लेने का कार्य शुरू कर दिया है। इससे समितियों को काफी राहत मिली है। गौर करने वाली बात है कि खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में की गई धान अधिप्राप्ति के बाद तैयार चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति करने की तिथि 15 जून को ही समाप्त हो गई थी। इसके बाद करीव एक महीने तक चावल की आपूर्ति पूरी तरह से ठप थी। इस बीच केंद्रीय टीम द्वारा पैक्सों में रखे धान का सत्यापन भी करना था। इस प्रक्रिया को भी पूरा करने के बाद फिर से मुख्यालय द...