बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- जिले में फिर मिले 16 शिक्षकों के प्रमाणपत्र संदिग्ध, निगरानी कार्यालय ने मांगा साक्ष्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने स्थापना डीपीओ को शिक्षकों की भेजी सूची शिक्षकों को निगरानी कार्यालय में उपस्थित कराने का किया अनुरोध फोटो : डीईओ ऑफिस : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अभी पूरी नहीं हुईं है। जब भी प्रमाण पत्रों की जांच होती है, नये खुलासे सामने आते हैं। इस बार फिर से जिले में 16 शिक्षकों के प्रमाणपत्र संदिग्ध पाये गये हैं। पटना हाईकोर्ट के आदेश पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने इन शिक्षक-शिक्षिकओं को शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों का मिलान करने के लिए मूल अंक, प्रमाणपत्र व अन्य अभिलेखों (जिसके आधार पर नियोजन प्राप्त किया गया है) के ...