शामली, अप्रैल 27 -- जिला अस्पताल में हेपिटाइटिस बी व सी के मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। यहां रोजाना 10 से 15 मरीजों को हेपिटाइटिस बी व सी पुष्टि हो रही है। जिसके चलते जिला अस्पताल में करीब 869 हेपिटाइटिस बी व सी के मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें अप्रैल माह में चिन्हित करीब 219 नए सामिल है। वही जिले भर के करीब पांच हजार से अधिक मरीजों का हेपिटाइटिस बी व सी का कोर्स पूरा हो गया है। हेपिटाइटिस बी और सी (काला पीलिया) बीमारी तेजी से बढ़ रहे हैं। अप्रैल की एक तारीख से 25 तक काला पीलिया की जांच के लिए जिला अस्पताल में 300 से अधिक मरीज पहुंचे। जिनमें से 219 मरीजों को काला पीलिया की पुष्टी जांच के बाद हुई है। जिसमें हेपिटाइटिस बी के 23 और हेपिटाइटिस सी के 196 मरीजों चिन्हित हुए है। वही पहले से ही जिले में करीब 650 मरीजों का हेपिटाइटिस...