मिर्जापुर, जुलाई 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में गंगा के जलस्तर में दो सेमी प्रति घंटे की दर से वृद्धि शुरु हो गई है। सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक गंगा के जलस्तर में एक सेमी प्रति घंटे की दर से वृद्धि हो रही थी। दोपहर 12 बजे के बाद अचानक गंगा के जलस्तर में वृद्धि की दर दोगुनी हो गई। गंगा के जलस्तर में वृद्धि से चुनार तहसील के अदलपुरा स्थित शीतला मंदिर परिसर में पानी पहुंच गया है। इससे श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन में दिक्कत हो रही है। वहीं बारिश से गंगा की सहायक नदियों में उफान आ जाने से आसपास के खेतों तक पानी पहुंच गया है। जिले में बीते दस दिनों से गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को गंगा के जलस्तर में 1.25 सेमी प्रति घंटे की दर से वृद्धि हो रही थी। शनिवार को दोपहर 12 बजे के बाद गंगा के जलस्तर में दो सेमी प्रति घंटे की द...