जमशेदपुर, अक्टूबर 31 -- जिले में डेंगू के दो मरीज मिले हैं। इनमें मानगो डिमना रोड निवासी सात वर्षीय बच्ची और टेल्को निवासी अधेड़ शामिल हैं। बच्ची टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती है, जबकि दूसरे मरीज का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है। लंबे समय बाद डेंगू के दो मरीज मिलने से सर्विलांस टीम सतर्क हो गई है। सर्विलांस टीम ने अन्य अस्पतालों को भी डेंगू के संदिग्ध मरीजों से तत्काल अवगत कराने का आदेश दिया है, ताकि समय से सैंपल जांच व स्क्रीनिंग हो सके। वर्ष 2025 में जनवरी से 30 अक्तूबर तक सर्विलांस टीम ने विभिन्न अस्पतालों से डेंगू के संदेह में 4039 मरीजों के सैंपल की जांच करा चुकी है। इनमें 89 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इनमें पूर्वी सिंहभूम जिला व जमशेदपुर के 84, सरायकेला जिले के 3 और अन्य जिलों के 2 मरीज मिले थे। हालांकि, गोविंदपुर में डें...