सीतामढ़ी, जनवरी 12 -- शिवहर। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एग्री स्टेक परियोजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थी रैयत किसानों के रजिस्ट्रेशन कार्य को लेकर पंचायतों में शिविर का आयोजन कर किसानों का निवंधन किया जा रहा है। इस क्रम में रविवार को भी पंचायतों मे विशेष कैंप का आयोजन कर किसानों का निवंधन किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थी किसानों आधार कार्ड, अपने नाम से जमाबंदी से संबंधित कागजात एवं मोबाईल नम्बर के साथ पहुँच कर ई-केवाईसी के साथ-साथ फार्मर रजिस्ट्रेशन करवाया। डीपीआरओ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि डीएम प्रतिभा रानी के निर्देशन में जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर युद्ध स्तर पर किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कार्य कराया जा रहा है। जिसके इसके तहत शनिवार 10 जनवरी को शिव...