मोतिहारी, जून 1 -- मोतिहारी, हन्दिुस्तान संवाददाता। भारत सरकार की स्टैक एग्री परियोजना के तहत फार्मर्स आईडी का कार्य प्रभावित हो गया है। कृषि विभाग अंतर्गत खरीफ मौसम में बीज वितरण कार्य में कृषि समन्वयकों की ड्यूटी से फार्मर्स रज्ट्रिरी का कार्य फिलहाल नहीं हो पा रहा है। इसके पूर्व इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने में लगाए जाने से भी फार्मर्स आईडी पर असर पड़ा है। पहले से राजस्व कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने से कार्यपालक सहायकों को इस कार्य का जम्मिा सौंपा गया था। अनुमंडल कृषि अधिकारी सदर सह नोडल अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में फार्मर्स आईडी बनाने का काम प्रभावित हुआ है। जिले में अब तक 23 हजार 500 फार्मर्स आईडी जेनरेट हुआ है। भारत सरकार द्वारा चयनित 524 राजस्व ग्राम में फार्मर्स आईडी का कार्य...