लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- लखीमपुर। जिले में फाइलेरिया बीमारी को रोकने का अभियान चलने जा रहा है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर दवा खिलाएगी। अभियान में लगी एक टीम पर 25000 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रहेगा। अभियान 10 अगस्त से दो सितम्बर तक संचालित किया जायेगा। इसमें सोमवार, मंगलवार, गुरूवार ,शुक्रवार को एक वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों तथा महिला एवं पुरूषों को आशा एवं फ्रन्टलाइन वर्कर्स घर-घर जाकर फाइलेरिया रोग की दवा खिलाएगी। सीएमओ डा. संतोष गुप्ता ने फाइलेरिया रोग के फैलने, फाइलेरिया होने के कारण सहित फाइलेरिया से बचाव में दवा को खिलाने के बारे में बताया। सीएमओ डा. संतोष गुप्ता ने बताया कि 10 अगस्त से दो सितम्बर तक फाइलेरिया रोकने को अभियान चलेगा। फाइलेरिया रोग क्यूसिक मच्छर के काटने से होने वाला एक तरह का संक्रामक रोग है।...