समस्तीपुर, अगस्त 26 -- समस्तीपुर। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 20 से 31 अगस्त तक नाइट ब्लड सर्वे चलाया जा रहा है। यह सर्वे 20 प्रखंडों और शहर के निर्धारित साइट पर होगा। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने बताया कि फाइलेरिया के परजीवी रात में ज्यादा सक्रिय रहते हैं, इसलिए 20 वर्ष से ऊपर के लोगों के रक्त के नमूने रात 8:30 बजे के बाद लिए जा रहे हैं। चयनित प्रखंड में 300-300 स्लाइड रक्त नमूने संग्रह किए जाएंगे। अगर किसी स्थल पर माइक्रोफाइलेरिया का दर 1% या उससे अधिक पाया गया तो अगले साल फरवरी में वहां सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) चलाया जाएगा। वहीं, दर कम होने पर अभियान नहीं होगा।डीवीबीडीसी संतोष कुमार ने कहा कि फाइलेरिया असाध्य बीमारी है और इसे सामूहिक भागीदारी से ही समाप्त किया जा सकता है। केंद्र सरक...