लखीसराय, अगस्त 2 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फाइलेरिया जैसी गंभीर एवं संक्रामक वाली बीमारी से उन्मूलन के लिए जिले में नाईट ब्लड सर्वे किया जाएगा। जो 28 अगस्त से शुरू किया जाना है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि इस अभियान को लेकर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है। जिले में नाईट ब्लड सर्वे को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। जो जिले के कुल के सात प्रखंड के चयनित स्थल पर रात में कैम्प लगाकर किया जाना है। बताया कि नाइट ब्लड सर्वे एक ऐसा सर्वेक्षण है जो फाइलेरिया नामक बीमारी की जांच के लिए किया जाता है। यह सर्वेक्षण रात में किया जाता है, क्योंकि फाइलेरिया के परजीवी जिसे माइक्रोफिलेरिया कहते हैं। ये परजीवी सिर्फ रात में ही रक्त में सक्रिय होते हैं। इस सर्वेक्षण का मुख्य ...