कुशीनगर, अक्टूबर 12 -- कुशीनगर। इस मौसम में नवजात बच्चों की जान पर खतरा बढ़ गया है। इन दिनों जन्म लेने वाले नवजात बच्चों में ज्यादातर पीलिया, मस्तिष्क में ऑक्सीजन कम पहुंचना, दूषित पानी पी लेना और उसके चलते इंफेक्शन के ज्यादा मामले आ रहे हैं। ऐसे नवजात बच्चों से जनपद मुख्यालय स्थित संयुक्त मेडिकल कॉलेज का एसएनसीयू ओवरलोड हो गया है। क्योंकि स्त्री एवं प्रसूति रोग के अस्पतालों की संख्या तो बढ़ती जा रही है, लेकिन उनमें से अधिकतर अस्पतालों में न तो बाल रोग विशेषज्ञ हैं और न ही इलाज के लिए जरुरी समुचित मशीनें। आलम यह है कि 31 वार्मर की क्षमता वाले इस एसएनसीयू में शनिवार को 85 नवजात भर्ती थे। इतनी संख्या अक्सर रह रही है। एक-एक वार्मर पर चार-चार बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। इसकी वजह से इनमें एक-दूसरे में संक्रमण बढ़ने का खतरा गहरा गया...