कोडरमा, जनवरी 6 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राज्य सरकार के मार्गदर्शन में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को सुचारु, कदाचारमुक्त एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, कोडरमा द्वारा प्री-बोर्ड परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन प्रारंभ कर दिया गया है। यह परीक्षा जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जा रही है। प्रथम पाली में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा से संबंधित विषयों एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के वाणिज्य संकाय की परीक्षाएं ली जा रही हैं, जबकि द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान एवं कला संकाय की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। प्री-बोर्ड के अंतर्गत वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में मंगलवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। वहीं सात जनवरी को हिंदी, आठ जनवरी को विज्ञान, नौ जनवरी को सा...