अररिया, सितम्बर 9 -- कृषि विज्ञान केंद्र में प्राकृतिक खेती को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू जिला कृषि पदाधिकारी समेत अधिकारियों ने दीप जलाकर किया उद्घाटन अररिया, निज प्रतिनिधि जिला मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में सोमवार से प्राकृतिक खेती पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसका उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ विनोद कुमार समेत महिला कृषकों ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर किया। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को रासायनिक मुक्त खेती के साथ, पर्यावरण अनुकूल और टिकाऊ कृषि पद्धतियों से अवगत कराना है।प्राकृतिक खेती आज के समय की महत्ती आवश्यकता है। इससे न केवल खेती की लागत में कमी आती है, बल्कि उत्पाद की गुणवत्ता भी बेहतर होती...