बोकारो, अक्टूबर 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि। युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति ने शनिवार को बोकारो परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसकी अध्यक्षता समिति की सभापति सबिता महतो ने की। मौके पर समिति की सदस्य रागिनी सिंह सहित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। समिति ने योजनाओं की अपडेट स्थिति की समीक्षा करते हुए योजनाओं का विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी। समिति ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यटन स्थलों पर बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था, राजस्व वसूली में सुधार और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। जिला पर्यटन पदाधिकारी हेमलता बून ने बताया कि जिले में 20 पर्यटन स्थल चिन्हित है। जिसमें लुगुबुरू ए श्रेणी का पर्यटक स्थल, तेनुघाट ड...