चाईबासा, दिसम्बर 9 -- चाईबासा। मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. भारती मिंज की अध्यक्षता में जिले के प्राइवेट डॉक्टरों का वेक्टर बोर्न डिजीज को लेकर एक एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला वी.बी.डी पदाधिकारी डॉ. मीना कलुन्डिया ने वेक्टर से होने वाले बिमारियों एवं और उनके इससे बचाव के व्यक्तिगत और सामूहिक उपाय, वेक्टर कंट्रोल मैथड आदि के विषय में बताया।कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. एल.एन. गागराई ने बताया कि आज भी आदिवासी सामुदाय में जागरूकता की कमी के कारण लोगों में बीमारी गंभीर रूप ले रही है। लोग अभी भी पूजा और झाड़-फूंक पर विश्वास करते है. हमें और भी जागरूकता कैम्प लगाने की जरूरत है।डा, बलराम मांझी टोंटो ने मलेरिया को लेकर सजग रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि मरीज एनेमिक होने पर मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए सभी मरीजों का हिमोग्लोबिन ज...