कटिहार, अप्रैल 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में पहली कक्षा में नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) अमित कुमार की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारी, आंगनबाड़ी कर्मी और विद्यालय प्रमुखों ने हिस्सा लिया। बैठक में डीईओ ने बताया कि 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चल रहे नामांकन पखवाड़ा का समापन एक भव्य विशेष प्रवेशोत्सव के साथ किया जाएगा। इस दिन अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों का विद्यालय में उत्सवपूर्ण माहौल में नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा। आईसीडीएस के डीपीओ ने आंगनबाड़ी केदो को किया निर्देशित डीपीओ-आईसीडीएस ने अवगत कराया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि 3 से 6 वर्ष तक के बच...