बांका, अप्रैल 21 -- बांका, निज प्रतिनिधि। सरकार की ओर से शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकारी स्कूलों को मूलभूत सुविधाओं के साथ ही संसाधनों से भी लैस किया जा रहा है। इसके लिए स्कूलों में शौचालयों का निर्माण व पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। स्कूलों में मनरेगा योजना के तहत मैदान का निर्माण व भवनहीन स्कूलों में भवन बनाये जा रहे हैं। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए शिक्षकों की ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है। जिससे भगोडे शिक्षकों पर नकेल कस गई है। अब शिक्षक नियमित स्कूल आने लगे हैं। जिससे स्कूलों में पठन-पाठन की स्थिति बेहतर होने लगी है। लेकिन आज भी यहां शिक्षा विभाग प्रभार की बैशाखी पर ही चल रहा है। यहां एमडीएम के डीपीओ राज कुमार राजू को एसएसए का भी प्रभार दिया गया है। यही नहीं यहां आठ प्रखंडो में प्रखंड सहकारिता पदाधिका...