अररिया, नवम्बर 10 -- 11 नवंबर को जिले की छह सीटों के लिए होगा मतदान अररिया, संवाददाता जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 11 नवंबर को मतदान निर्धारित है। पिछले 10-15 दिनों में एनडीए और महागठबंधन दोनों के प्रमुख नेताओं की हो चुकी है ताबड़तोड़ सभाएं। यही नहीं बल्कि एमआईएम और जनसुराज के मुखिया भी अपने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में कर चुके हैं सभाएं और रोड शो। सनद रहे कि बीते दिनों जिले के फारबिसगंज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह तो अररिया के नेता विपक्ष राहुल गांधी की एक-एक जन सभा हुई। वहीं रानीगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू नेता संजय झा ने चुनावी सभा को संबोधित किया। जबकि यूपी को सपा सांसद इकरा हसन ने महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जोकीहाट में एक सभा को संबोधित किया। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आ...