लखीसराय, दिसम्बर 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। असाध्याय व जानलेवा बीमारी में शामिल एचआईवी एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता के फैलाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष पूरी दुनिया मे एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। स्थानीय सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थान में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सीएस डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इस दौरान सदर अस्पताल में प्रशिक्षण के लिए आने वाली जीएनएम, एएनएम एवं पैरामेडिकल स्टूडेंट के सहयोग से जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को एचआईवी एड्स जैसे असाध्याय बीमारी से बचाव इलाज व जांच के लिए प्रेरित किया जाता है। इसके अलावे एचआईवी एड्स विषय पर ही सदर अस्पताल के सभागार में एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाता है। जिसका उद्देश्य एचआईवी एड्स के ...