बलरामपुर, अप्रैल 22 -- बिजली कटौती कोढ़ में कर रही खाज का काम, बार-बार ट्रिपिंग से लोगों का हाल बेहाल बलरामपुर, संवाददाता। आंधी व बारिश से राहत मिलने के बाद जिले का पारा तेजी से बढ़ने लगा है। मंगलवार को जिले का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। प्रचंड धूप व गर्म हवाओं के चलने से लोग परेशान हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। इस समय डायरिया के अधिक मरीजों की ओपीडी हो रही है। वहीं गर्मी बढ़ते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है। कटौती के नाम पर घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। जिससे लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार फिलहाल अभी एक सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। जिले में इस बार गर्मी का प्रकोप पिछले दस वर्ष की अपेक्षा अधिक दिखाई पड़ रहा है।...