भदोही, अक्टूबर 20 -- भदोही, संवाददाता। अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने वाला दीपावली पर्व कालीन नगरी में आज यानि 20 अक्तूबर सोमवार को मनाया जाएगा। पूर्व सन्ध्या पर रविवार को अवकाश के बाद भी जिले भर के बाजारों में भीड़ रही। आलम यह रहा कि जाम की नौबत देखी गई। मंदी और महंगाई के बाद भी जबरदस्त उत्साह नजर आया। बता दें कि जिले में प्रकाश पर्व तीन दिनों तक मनाया जाता है। जिसकी शुरूआत धनतेरस के साथ ही ही शुरू हो गई है। रविवार को छोटी दीवाली पर भदोही, ज्ञानपुर, गोपीगंज, बाबूसराय, औराई, घोसिया, खमिरया, महराजगंज, जंगीगंज, सीतामढ़ी, कोइरौना, ऊंज, सुरियावां, मोढ़, दुर्गागंज, चौरी, नईबाजार समेत पूरे जनपद भर के बाजारों में स्थित दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। पूर्व संध्या पर लोगों ने भगवान गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों, मिठाइयों, खिलौनों, मिट्टी के दीयों और ...