हाथरस, नवम्बर 21 -- हााथरस। जिले में पॉश मशीन से चालान जमा की सुविधा नहीं मिल पा रही है। एआरटीओ कार्यालय से मुख्यालय स्तर से दो पॉश मशीन मिली है। वाहन तेज रफ्तार के चलते वाहन का फोटो नहीं खींच पाता है। इस कारण चालान नहीं जमा नहीं हो पा रहे हैं। यदि पॉश मशीन से चालान की सुविधा शुरू हो जाए ता काफी हद तक वाहन स्वामियों को राहत मिलेगी। हाथरस जिले के एआरटीओ कार्यालय में करीब बारह लाख वाहन पंजीकृत हैं। शासन स्तर से सड़क दुर्घअनाओं में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में आए दिन हेलेमेट व सीट बेल्ट न लगाने वालों के चालान हो रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यालय स्तर से जिले के एआरटीओ कार्यालय को दो पॉश मशीनें उपलब्ध कराई गई है। इन पॉश मशीन से यह कार्य योजना तय की गई थी। यदि किसी वाहन का चालान कटता है। वह मौके पर ही जमा...