देवघर, मार्च 4 -- देवघर। जिलेवासियों के साथ-साथ स्थानीय बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार देवघर जिला अंतर्गत राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज निर्माण के लिए अंचल मोहनपुर के मौजा-चिगुरायडीह अंतर्गत 20 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है। ताकि जिले के बच्चों को यहां कॉलेज खुलने के बाद फायदा हो और अपनी पढ़ाई सुविधानुसार पूरी कर सकें। इसके अलावा आधुनिक सुविधाओं के साथ पोलटेक्निक कॉलेज भवन का निर्माण कराया जाएगा। जहां सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही कॉलेज भवन में क्लास रुम, प्रयोगशाला, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल की सुविधा व कैंटीन सुविधा होगी। शिक्षकों व कर्मचारियों को रहने के लिए आवास, खेल मैदान, पार्किंग और पुस्तकालय समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...