हल्द्वानी, जुलाई 4 -- नैनीताल। जिले में मानसून की बारिश जारी है| बीते चौबीस घंटे में नैनीताल में चार, कैंची धाम में 10.3, बेतालघाट में 22.5 और मुक्तेश्वर में 4.9 एमएम बारिश हुई है। इसके साथ ही लोनिवि प्रांतीय खंड नैनीताल का विजयपुर-पहाड़पानी पैदल मार्ग और पंगोट-देचौरी मोटर मार्ग बंद है। इसके अलावा पीएमजीएसवाई काठगोदाम की खुजेटी-भौनरा सड़क भी बाधित है। तीनों मार्ग खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है। आपातकालीन परिचालन केंद्र नैनीताल से मिली जानकारी के अनुसार जिले में फिलहाल कहीं कोई बढ़े नुकसान की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...