सीतामढ़ी, जनवरी 22 -- सीतामढ़ी। जिले में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 20 पैक्स में चुनाव होना है। नामांकन को लेकर सभी प्रखंड मुख्यालयों में प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। पहले दिन शांतिपूर्ण वातावरण में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई। कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। बेलसंड प्रखंड में दो पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन के प्रथम दिन कुल 23 अभ्यर्थियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ भगवान झा ने बताया कि डुमरा नूनौरा और कंसार पंचायत में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन कराया गया। डुमरा नूनौरा पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए अनिल सिंह और अभिमन्यु सिंह ने नामांकन किया। इसके अलावा कार्यकारिणी समिति के सात सदस्यों ने भी अपने-...