बहराइच, फरवरी 12 -- बहराइच, संवाददाता। जिले में होने वाले दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 14 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 7104 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एसडीएम को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। नायब तहसीलदार व बीईओ स्टेटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। शुचितापूर्ण माहौल में परीक्षा कराने को लेकर प्रशासन ने जिम्मेदारों को सचेत किया गया है। केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी किए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 17 व 18 फरवरी को दो-दो पालियों में सम्पन्न होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी। परीक्षा केन्द्रों को 05 ज़ोन में विभाजित कर प्रत्येक के लिए एसडीएम को स...