देहरादून, जून 21 -- पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के आदेश में एसएसपी देहरादून ने आठ दरोगाओं का स्थानांतरण किया है। शनिवार को जारी आदेश के अनुसार संदीप कुमार थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन से एसओजी शाखा देहरादून, मोहन सिंह को थानाध्यक्ष प्रेमनगर से थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन, गिरीश नेगी को पुलिस कार्यालय/कैम्प कार्यालय से थानाध्यक्ष रायपुर, कुन्दन राम को एसओजी शाखा देहरादून से थानाध्यक्ष प्रेमनगर, सतेंद्र भाटी को वरिष्ठ उप निरीक्षक कैंट, अशोक राठौर को पुलिस लाइन देहरादून से वरिष्ठ उप निरीक्षक विकासनगर, कुलदीप शाह को कोतवाली पटेलनगर से वरिष्ठ उननिरीक्षक पटेलनगर, विनोद राणा को एसओजी शाखा देहरादून से वरिष्ठ उप निरीक्षक डोईवाला भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...