गुमला, नवम्बर 19 -- घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को पुनर्जीवित खेती और स्वदेशी बीज संरक्षण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदान द्वारा संचालित घाघरा वूमेन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीडीसी दिलेश्वर महतो और सीओ खाखा सुशील कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने विभिन्न स्वदेशी बीजों की प्रदर्शनी लगाई। जिसने किसानों के पारंपरिक ज्ञान और जैव विविधता का परिचय दिया। डीडीसी महतो ने हाइब्रिड बीजों के अत्यधिक उपयोग से मिट्टी, उत्पादन और लागत पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि जिले में पुनर्जीवित खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता है और संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयास स...