गोपालगंज, फरवरी 14 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में बीते 01 फरवरी से चल रही पीडीएस विक्रेताओं यानि डीलरों की बेमियादी हड़ताल समाप्त हो गयी है। बिहार फेयर प्राइस डिलर्स एसोसिएशन ने गुरुवार की देर शाम में हड़ताल खत्म होने की घोषणा की। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रविरंजन प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च तक वर्षों से लंबित और सूत्री मांगों में मानदेय को छोड़ सभी मांगों को लागू करने का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद हड़ताल खत्म की गयी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के सभी विक्रेताओं का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने चट्टानी एकता के साथ आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। वहीं अगर सरकार मांगों की पूर्ति नहीं करती है तो आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा। उधर, डीलरों की हड़ताल समाप्त होने के साथ ही विभिन्न प्रखंडों में पीडीएस दुका...