देवघर, मई 15 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले में चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर बुधवार को शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में इंडियन रेडक्रॉस सोसाईटी द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ जल संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान करके न सिर्फ किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है, बल्कि इससे हमारी सेहत को भी लाभ पहुंचता है। कई लोग यह सोचकर रक्तदान नहीं करते हैं कि इससे उनकी सेहत खराब हो जायेगी, जो कि एक भ्रम के अलावा कुछ भी नहीं है। इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर नहीं पड़ता है। साथ ही स्वयं को सेहतमंद रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि हम सभी रक्तदान करे...