अररिया, दिसम्बर 24 -- अररिया, निज प्रतिनिधि कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार को दोपहर बाद कुछ घंटे के लिए धूप निकली। धूप निकलने के बाद ठंड से बेहाल लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली, हालांकि पछुआ हवा-रूककर चलती रही। हवा चलने के कारण मौसम में सिहरन बनी रही। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में आने वाले दिनों में भी लोगों को ठंड से राहत के आसार फिलहाल नहीं दिख रहे हैं। जिले में पिछले पांच दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है। मंगलवार को भी जिले के अधिकतम तापमान का पारा 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई जबकि न्यूनतम पारा 12 डिग्री सेल्सियस रही। बताते चलें कि जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने के कारण जिले में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आगे की ठंड से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहते हैं। रुक रुक कर चल रही पछुआ हवा सिहरन बढ़ा रही है। मंगलवार की सुबह...