दरभंगा, नवम्बर 16 -- दरभंगा। विधानसभा चुनाव में इस बार लोगों ने बंपर वोटिंग कर लोकतंत्र के महापर्व में चार चांद लगा दिया। पिछले दो चुनावों के मतदान प्रतिशत को पीछे छोड़ते हुए जिले की सभी 10 सीटों पर 63.35 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। 2015 में जिले में 54.7 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 2020 के पिछले चुनाव में 57.7 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। कुशेश्वरस्थान सीट पर 61.82 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। केवटी में 64.04 और बहादुरपुर में 67.95 प्रतिशत मतदान हुआ। दरभंगा में 62.28, अलीनगर में 60.18 और दरभंगा ग्रामीण में 62.86 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हायाघाट में 65.54 लोगों ने मतदान किया। गौड़ाबौराम विधानसभा सीट पर 60.01 प्रतिशत वोट पड़े। जाले में 63.42 प्रतिशत मतदान हुआ। बेनीपुर में 62.28 मतदान हुआ। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव ...