खगडि़या, जुलाई 17 -- खगड़िया, नगर संवाददाता खगड़िया जिले में रिश्वतखोरों पर निगरानी व सीबीआई की पैनी नजर है। आलम यह है कि पिछले एक पखवाड़े में तीन बार निगरानी व सीबीआई की टीम ने कार्रवाई की है। हालांकि सीबीआई द्वारा की गई कार्रवाई में क्या गिरफ्तारी हुई है और कितने राशि के रिश्वत की राशि की बरामद हुई। इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है। उल्लेखनीय है कि गत तीन जुलाई को निगरानी की टीम ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार को 75 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। विशेष निगरानी इकाई, पटना की टीम ने छापेमारी कर कार्यपालक अभियंता के आवास पर से रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया था। वह मानसी प्रखंड क्षेत्र के चतरा के रहने वाले सत्यनारायण राय के पुत्र ब्रजेश कुमार ने निगरानी की ईकाई में शिकायत पर कार्रवाई में रिश्वत लेते गिर...