औरंगाबाद, अगस्त 30 -- जिले में एचआईवी पांव पसार रहा है। यह बेहद चिंता का विषय है। संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सदर अस्पताल स्थित एचआईवी जांच केंद्र में अप्रैल से जुलाई तक 4577 लोगों की जांच की गई। इनमें 35 पुरुष और 17 महिलाएं समेत कुल 52 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को एआरटी केंद्र से जोड़कर दवा उपलब्ध कराई गई है। अप्रैल महीने में 574 लोगों की जांच की गई, जिसमें 15 लोग संक्रमित पाए गए। मई महीने में 1307 लोगों की जांच हुई, जिसमें 9 पॉजिटिव मिले। इसी तरह जून में 1405 जांच में 13 और जुलाई महीने में 1291 जांच में 15 नए मरीज मिले। इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगाए गए शिविरों से भी मरीज मिले हैं। 18 अगस्त को कुशी गांव में 237 लोगों की जांच में दो एचआईवी और दो सिफलिस मरीज मिले। 21 अगस्त को चित्रसारी में 217 जांच में एक ए...