भदोही, मई 16 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। किसानों की आय बढ़ाने को शासन स्तर से तमाम योजनाएं चल रही हैं। अब कद्दू सब्जी की खेती करने वाले किसानों को 75 फीसदी तक अनुदान मिलेगा। कद्दू वर्गीय सब्बी की खेती कर किसान कम समय में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। अनुसूचित जाति जन जाति औद्योगिक विकास योजना के तहत लाभान्वित कराया जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने बताया कि जिले में पांच हेक्टेयर कद्दू खेती का लक्ष्य शासन स्तर से मिला है। पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर आवेदन करने वाले किसानों को लाभान्वित कराया जाएगा। कद्दू की खेती करने वाले कृषकों को 75 फीसदी तक अनुदान मिलेगा। प्रति हेक्टेयर 50 हजार का खर्च आता है। इसमें विभागीय स्तर से कृषकों को 75 प्रतिशत के सापेक्ष करीब 37500 का अनुदान मिलेगा। इस समय कद्दू का भाव बाजार में रुपये 30 किलो चल रहा है और ...