पाकुड़, सितम्बर 27 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट बदलाव के अंतर्गत जेएसएलपीएस के साथ बैठक किया। बैठक में जिले में चल रही सखी मार्ट पहल की प्रगति की समीक्षा की गई तथा इसके विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। सखी मार्ट पहल-महिलाओं को सशक्त बनाना, समाज को बदलना के प्रति जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि जिले के सामाजिक एवं आर्थिक परिदृश्य को नई दिशा प्रदान कर रही है। अब तक 200 से अधिक सखी मार्ट संचालित हो चुके हैं और आगामी समय में इसे 5000 से अधिक सखी मार्ट तक विस्तारित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समावेशी विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। महिला सशक्तिकरण, वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना...