अररिया, जुलाई 16 -- अररिया, वरीय संवाददाता। जिले में पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से बचाने के लिये मंगलवार से स्टॉप डायरिया कैंपेन शुरू हुआ। 14 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के क्रम में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पांच साल तक के बच्चे वाले परिवारों के बीच ओआरएस व जिंक की दवा का वितरण करेंगी। इस क्रम में लोगों को डायरिया से बचाव व स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगी। ताकि डायरिया की वजह से जिले में होने वाले बच्चों की मौत को प्रभावी तौर पर रोका जा सके। अभियान के क्रम में जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस क्रम में पांच साल तक के बच्चों के बीच दवा वितरण के साथ-साथ अभिभावकों को इसके प्रयोग व डायरिया से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा दी गयी। जानकारी देते हुए जिला प...