कटिहार, अगस्त 21 -- कटिहार। जिले में पांच नए आरओबी बनाए जाने की स्वीकृति रेल मंत्रालय ने दी है l सांसद तारिक अनवर ने य़ह जानकारी दी l सांसद ने बताया कि कटिहार- सोनाली के बीच केएम 10, सालमारी- कटिहार के बीच केएम/16 टी, भवानीपूर- कटिहार के बीच एनएसी/63 ई, कटिहार- मनिया के बीच केके 1 तथा तेलता- सुधानी के बीच एसके 351 टी पर आरओबी का निर्माण होगा l सांसद ने कहा कि इससे जिले वासियों में खुशी है l लोगों को आवागमन में सुविधा होगी l कॉंग्रेस प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला ने कहा कि सांसद लोगों की समस्या को दूर करने को लेकर हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...