गोपालगंज, जून 26 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। जिले में साइबर अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। बीते पांच महीनों में साइबर ठगी के 80 से अधिक मामले साइबर थाना में दर्ज किए गए हैं। राहत की बात यह है कि सक्रियता दिखाते हुए साइबर थाना की टीम ने कुल 66 लाख 76 हजार 867.12 लाख रुपए की ठगी की राशि को होल्ड कराने में सफलता पाई है। यह राशि अभी संबंधित खातों में फ्रीज है और प्रक्रिया पूरी होने पर पीड़ितों को वापस मिलने की उम्मीद है। पुलिस सूत्रों के अनुसार साइबर ठगी के मामलों में सबसे अधिक शिकायतें फर्जी बैंक कॉल, ओटीपी मांगने, केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी और सोशल मीडिया से जुड़ी धोखाधड़ी की रही हैं। इसके साथ ही फोन करने वाला अपने को पुलिस का कोई बड़ा अधिकारी बताकर किसी अपने को किसी गंभीर अपराध में फंसे होने की जानकारी देकर बचाने के नाम पर ठगी कर रहा है।...