जहानाबाद, सितम्बर 28 -- 10 विवाह मंडपों का और भेजा गया है प्रस्ताव प्रत्येक विवाह भवन पर खर्च होंगे 50 लाख रुपए जहानाबाद,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। राज्य सरकार ने जिले के हर पंचायत में एक कन्या विवाह मंडप बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत राज्य भर में 1000 विवाह मंडपों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। लेकिन जहानाबाद जिले में मात्र पांच विवाह मंडपों की स्वीकृति मिल सकी है। इसकी वजह अंचलाधिकारियों की लापरवाही बताई जा रही है । अंचल अधिकारियों के द्वारा देर से जमीन उपलब्ध कराए जाने की वजह से जिले के मात्र 5 पंचायतो में ही विवाह मंडप की स्वीकृति मिल सकी है। प्रत्येक विवाह मंडप के निर्माण पर 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मदनगंज प्रखंड के बिशनपुर ओकरी एवं बंधुगंज पंचायत, मखदुमपुर प्रखंड के पुन्हदा पंचायत, काको प्रखंड के खालिस...