गोपालगंज, जुलाई 26 -- परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक, प्रवेश केवल 9:30 से 10:30 बजे के बीच चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, हर केंद्र पर सीसीटीवी व वेबकास्टिंग की व्यवस्था गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में रविवार को बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा 2025 के चौथे चरण का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा केन्द्रीय चयन पर्षद के तत्वावधान में पांच परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। डीएवी प्लस टू स्कूल, एसएस बालिका प्लस टू स्कूल, वीएम इंटर कॉलेज, एमएम उर्दू स्कूल तुरकहां और मुखीराम प्लस टू स्कूल थावे को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 से 10:30 बजे के बीच ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद क...