चंदौली, जनवरी 28 -- चंदौली, संवाददाता । जिले में पांच औद्योगिक इकाईयों और गोदामों पर जिला कृषि अधिकारी एवं उपायुक्त उद्योग की संयुक्त टीम ने सोमवार को छापेमार कार्रवाई किया। इस दौरान यूरिया का 2 नमूना संग्रहित किया गया। वहीं औद्योगिक इकाईयों पर अनुदानित यूरिया का उपयोग उत्पादों के विनिर्माण में नहीं पाया गया। शासन के निर्देश पर जिले में स्थापित औद्योगिक संस्था कैटल फीड, कुक्कुट फीड, साबून, पेंट, बार्निस, मुद्रण स्याही, लिबास चादरें, प्लाईवूड, लेमिन बोर्ड, पार्टीकल बोर्ड के निर्माण में प्रयोग किए जा रहे अनुदानित यूरिया की जांच कर सम्बंधित फर्मों पर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के आदेश पर टीम गठित की गई है। टीम में शामिल जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए डा. पूजा त्रिपाठी एवं उपायुक...